January 25, 2026

एनएमसीएच में कोरोना पीड़ित की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा, डॉक्टरों से की बदसलूकी

पटना । नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर गुस्सा निकाला व अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की। एनएमसीएच को कोविड डेडिकेटेड अस्पताल बनाने के बाद हर दिन कोरोना मरीजों की जान जा रही है। ऐसे में परिजन अपना गुस्सा डॉक्टरों पर निकाल रहे हैं। बुधवार को फिर कोरोना पीड़ित की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। अस्पताल में तोड़फोड़ के साथ ही उन्होंने डॉक्टरों के साथ भी बदसलूकी की। किसी तरह डॉक्टरों ने एक कमरे में बंद होकर अपनी जान बचाई।

गौरतलब है कि एनएमसीएच में लगातार यह तीसरा मामला है जब अस्पताल में तोड़फोड़ व डॉक्टरों के साथ बदसलूकी की गई है। इसके पहले भी मृतकों के परिजन डॉक्टरों के साथ हाथापाई और अस्पताल में हंगामा कर चुके हैं। इसको देखते हुए अस्पताल में पुलिस बल की तैनाती भी की गई थी। लेकिन आज का बवाल पुलिस की मौजूदगी में हुआ। पुलिस सुरक्षा के बावजूद भी परिजनों ने डॉक्टरों को अपना निशाना बनाया।

 

You may have missed