December 5, 2025

सीताराम येचुरी के पुत्र की कोरोना से मृत्यु पर सीपीआईएम ने व्यक्त की दुख

पटना। सीपीआईएम राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड सीताराम येचुरी एवं कॉमरेड इंद्राणी मजूमदार के बड़े पुत्र आशीष येचुरी की कोरोना संक्रमित होने के कारण गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल में दो हफ्ते तक उपचार होने के बाद आज सुबह उनकी हुई मृत्यु हो गई। आशीष एक प्रमुख अखबार में कॉपी एडिटर के रूप में कार्यरत थे।
राज्य सचिव अवधेश कुमार ने उनके निधन पर दुख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है तथा उनके परिवारजनों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए कहा कि दुख के घड़ी में पार्टी पूरी तरह उनके साथ है। वहीं सीपीआईएम पटना जिला सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी ने भी आशीष के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।


बता दें कॉमरेड सीताराम येचुरी ने ट्विटर पर लिखा, भारी दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि कोविड-19 से आज सुबह मैंने अपने बड़े बेटे आशीष येचुरी को खो दिया। मैं उन सभी का, डॉक्टरों, नर्सों, अग्रिम मोर्चे के कर्मियों, सफाईकर्मियों का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने हमें हिम्मत दी और उनका उपचार किया तथा संकट के समय में हमारे साथ खड़े रहे।

You may have missed