January 26, 2026

PATNA : तृणमूल नेता के खिलाफ भाजपा महानगर ने डीएम से मिलकर राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन

पटना। भाजपा की पटना महानगर के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल कुम्हरार विधायक एवं पूर्व मुख्य सचेतक अरुण सिन्हा एवं जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार के नेतृत्व में पटना के जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह से मिला और पश्चिम बंगाल तृणमूल की नेता सुजाता मंडल खान के द्वारा अनुसूचित जाति समुदाय के विरूद्ध अपमानजनक और आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। ज्ञात हो कि पश्चिम बंगाल चुनाव में अनुसूचित जाति के लोगों का रुझान भाजपा की ओर होने के संकेत से बौखलायी तृणमूल के नेता अपना मानसिक संतुलन खो रहे हैं और समुदाय विशेष को अपमानित करने के लिए आपत्तिजनक बयान दे रहे हैं। हाल में आया मामला तृणमूल नेता सुजाता मंडल खान द्वारा दिया गया बयान है, जिसमें उन्होंने अनुसूचित जाति के लोगो के लिए कहा कि “वे स्वभाव से भिखारी है, ममता दीदी के इतना कुछ करने के बाद भी भाजपा के पास पहुंच गए।”
विधायक अरुण सिन्हा ने कहा कि तृणमूल नेता का यह बयान घोर निंदनीय और समुदाय विशेष को अपमानित करने वाला है। तृणमूल नेता के इस बयान के खिलाफ महामहिम राष्ट्रपति से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं। प्रतिनिधिमंडल में महामंत्री संजय पप्पू, उपाध्यक्ष शैलेन्द्र यादव, कोषाध्यक्ष निशांत कुशवाहा, आईटी सेल प्रमुख विकास मेहता, मीडिया प्रभारी नवनीत आदि शामिल थे।

You may have missed