January 25, 2026

नालंदा मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में रुटीन ऑपरेशन अगले आदेश तक बंद, जानिए क्यों लिया गया ये फैसला

पटना । कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गुरुवार से रुटीन ऑपरेशन अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है। अस्पताल के एनेस्थिटिक्स की कोविड ड्यूटी लगने व विभागाध्यक्ष समेत तीन डॉक्टरों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद विभाग में एनेस्थेटिक्स की कमी को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने यह कदम उठाया है।

इमरजेंसी में आने वाले गंभीर मरीजों का या ऐसे मरीज जिनका ऑपरेशन करना बहुत जरूरी होगा, वैसे मरीजों का आॅपरेशन कैजुअल ओटी या जेओटी में किया जाएगा। इधर रुटीन ऑपरेशन बंद होने से अस्पताल में भर्ती लगभग 100 से अधिक मरीजों को काफी परेशानी होगी। विदित हो कि अस्पताल के पांच ओटी में डेली 20 मरीजों का ऑपरेशन  होता है।

अस्पताल प्रशासन के जनरल ओटी, गायनी, आई, ईएनटी, ऑर्थो ओटी के बंद करने की घोषणा से मरीजों को ऑपरेशन के लिए या तो लंबा इंतजार करना पड़ेगा या फिर निजी अस्पताल जाना होगा। एनएमसीएच में अधिकांश आर्थिक रूप से कमजोर मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं।

कई डॉक्टरों ने बताया कि अब कोरोना काल समाप्त होने के बाद ही ओटी को चालू किया जा सकता है। अस्पताल अधीक्षक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि कोविड वार्ड व आईसीयू में जहां कोरोना के गंभीर मरीज भर्ती है उसकी देखरेख के लिए एनेस्थेस्टिक की ड्यूटी लगाई गयी है। इस कारण एनेस्थेस्टिक की कमी हो गयी है। ऐसी स्थिति में रुटीन ऑपरेशन को बंद करने का निर्णय लिया गया है।

You may have missed