November 16, 2025

तेज रफ्तार कार ने दो बच्चियों को कुचला, मुआवजे व चालक की गिरफ्तारी को एनएच 31 पर लगाया जाम

खगड़िया । खगड़िया के महेशखूंट थाना क्षेत्र की बन्नी पंचायत के नवटोलिया राम मंदिर के पास गुरुवार की सुबह इनोवा कार ने दो बच्चियों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। हाईवे पर लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई। आक्रोशित लोगों ने एनएच 31 को जाम कर दिया। हाईवे पर दोनों शवों को रखकर हंगामा किया। उनका कहना है कि प्रशासन पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दे और कार चालक को गिरफ्तार करे।

एनएच पर जाम लगने के कारण पिछले दो घंटे से आवागमन ठप हो गया है। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया। महेशखूंट थानेदार नीरज कुमार ठाकुर ने बताया कि तेज रफ्तार कार ने दोनों को रौंद दिया। कार चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजे का भी आश्वासन दिया। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज जा रहा है। हाईवे पर आवागमन सामान्य हो गया है।

मरने वाली बच्चियों की पहचान नवटोलिया निवासी राजकुमार पासवान की 10 साल की बेटी रोशनी कुमारी व धर्मेंद्र कुमार पासवान की 10 साल की बेटी खुशी कुमारी के रूप में हुई है। परिजनों ने अनुसार दोनों बच्ची घर से कुछ दूरी पर स्थित दुकान से सामान खरीद कर लौट रही थी, तभी यह हादसा हुआ।

You may have missed