सीएम हाउस में मंत्री का फरार शराब तस्कर भाई,एक्स आईपीएस ने डीजीपी को पत्र लिखा
पटना।बिहार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय के फरार घोषित भाई हंस लाल राय की गिरफ्तारी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।बिहार के ही एक रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी ने इस मामले में बड़ा आरोप लगाया है।रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ कुमार दास ने बिहार के डीजीपी को पत्र लिखकर कहा है कि फरार शराब तस्कर एवं बिहार के कैबिनेट मंत्री रामसूरत राय का भाई हंस लाल राय बिहार के मुख्यमंत्री आवास में छुपे हुए हैं।अपने पत्र में अमिताभ कुमार दास ने लिखा है कि उन्हें मीडिया के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि शराब तस्करी मामले में मंत्री रामसूरत राय के भाई हंस लाल राय की जल्द गिरफ्तारी होगी।उन्होंने कहा आगे लिखा है कि सीएम हाउस में तैनात सुरक्षाकर्मियों से उन्हें सूचना मिली है कि शराब तस्कर हंस लाल राय मुख्यमंत्री आवास एक अन्ने मार्ग पटना की ऊपरी मंजिल के कमरे में छुपा है।रिटायर्ड आईपीएस अफसर अमिताभ कुमार दास ने अपने इस पत्र को सोशल मीडिया पर भी साझा किया है।अमिताभ कुमार दास के इस पत्र ने बिहार के राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचा दिया है।हालांकि बिहार पुलिस अमिताभ कुमार दास पत्र को कितनी गंभीरता से लेती है। यह अभी कहा नहीं जा सकता है।वैसे राजनीतिक तथा प्रशासनिक महकमों में अमिताभ कुमार दास के पत्र को लेकर चर्चाएं गर्म है।


