January 26, 2026

इंटर कॉमर्स में बिहार टॉपर औरंगाबाद की बेटी सुगंधा बनना चाहती हैं CA

औरंगाबाद। बिहार इंटरमीडिए 2021 का रिजल्ट जारी हो गया है। इस साल भी रिजल्ट में बेटियों का ही दबदबा दिखा। बिहार टॉपर में कई बेटियां शामिल हैं। इन्हीं बेटियों में एक हैं इंटर कॉमर्स में बिहार की टॉपर सुगंधा कुमारी। स्थानीय सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज की छात्रा सुगंधा की सफलता पर औरंगाबाद जिले में हर्ष का माहौल है। सुगंधा ने फोन पर बताया कि वह सिन्हा कॉलेज की छात्रा है और परीक्षा की तैयारी के लिए जिला मुख्यालय में सचदेवा कॉमर्स में पढ़ाई करती थी। उसने कहा कि वह प्रत्येक दिन 8 से 10 घंटे पढ़ाई करती थी और उसे विश्वास था कि उसका प्रदर्शन बेहतर होगा। छात्रों को संदेश देते हुए सुगंधा ने कहा कि सफलता का कोई शॉर्ट कट नहीं है। सफलता से उत्साहित जिले के ओबरा प्रखंड मुख्यालय से सटे बेल रोड निवासी व्यवसायी सुनील कुमार गुप्ता की बेटी सुगंधा कुमारी ख्वाहिश सीए बनने की है।
सुगंधा ने बताया कि वह नियमित रूप से ओबरा से औरंगाबाद पढ़ने के लिए आती थी। कोविड काल के दौरान उसे थोड़ी परेशानी हुई थी। उसने कहा कि बेटे और बेटियों में फर्क ना हो तो बेटियां ऐसी सफलता प्राप्त कर सकती हैं। उसने कहा कि वह सीए बनना चाहती है और आगे उसी की तैयारी में जुटेगी।

You may have missed