फतुहा : SDO बोले, पर्व में हुड़दंग व अशांति फैलाने वालों को किसी भी कीमत में बख्शा नहीं जाएगा
फतुहा। गुरुवार को पटना के फतुहा थाना परिसर में होली व शब-ए-बारात को लेकर पुलिस अनुमंडल स्तर पर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पटना सिटी एसडीओ मुकेश रंजन ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि होली जैसे पर्व में हुड़दंग व अशांति फैलाने वालों को किसी भी कीमत में बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही उन्होंने शराब पीने वालों को भी कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी सूरत में पकड़े गए तो सीधे जेल भेजे जाएंगे। उन्होंने पुलिस अनुमंडल के सभी पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि किसी भी हाल में क्षेत्र के अंदर शराब की बिक्री नहीं होनी चाहिए। इसके बाद उन्होंने होली व शब-ए-बारात को कोविड-19 के नियम के अनुरुप अपने घरों मे ही मनाने की अपील की। प्रतिनिधियों ने स्थानीय समस्या से भी रुबरु उन्हें कराया और होलिका दहन पर पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की।
इस मौके पर फतुहा एसडीपीओ राजेश कुमार मांझी, थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, दीदारगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार, दनियावां थाना प्रभारी प्रमोद कुमार, फतुहा बीडीओ मृत्युंजय कुमार, सीओ अनीता भारती के साथ-साथ खुसरुपुर के बीडीओ, सीओ व दनियावां के बीडीओ-सीओ व चिकित्सा प्रभारी डॉ. सुधा शंकर राय के साथ-साथ जनप्रतिनिधि लोग मौजूद थे।


