December 5, 2025

PATNA : गंगा स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया

पटना। नेहरू युवा केन्द्र द्वारा गुरूवार को एसपेक्द्रम अकादमी के प्रांगण में नमामि गंगे परियोजना के तहत युवाओं के बीच गंगा स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। केन्द्र के जिला युवा अधिकारी पामिर सिंह ने गंगा स्वच्छता पर उपस्थित लोगों को प्रेरित किया। इस दौरान जिला परियोजना अधिकारी दीपेन्द्र मणी भी उपस्थित थे। एसपेक्द्रम के निदेशक दिलीप कुमार मिश्रा एवं रजनीश शर्मा ने युवाओं को अपने आसपास सफाई में सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर आयोजित समारोह में 30 युवाओं ने हिस्सा लिया। शिवम राय ने वर्षा जल संचय पर लोगों को प्रेरित किया। अंत में सामाजिक उत्थान के सचिव अंकेश कुमार ने उपस्थित लोगों को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।

You may have missed