सुपौल में दिल दहलाने वाली घटना : एक ही परिवार के पांच लोगों के शव घर में लटके मिले, मृतकों में पति-पत्नी सहित तीन बच्चे शामिल
सुपौल। बिहार के सुपौल जिला के राघोपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर पंचायत में दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है, जिसे जानकर आप हतप्रभ रह जाएंगे। शुक्रवार की देर रात्रि राघोपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 12 गद्दी गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों ने एक साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। मृतकों में पति-पत्नी सहित तीन बच्चे शामिल हैं। घटना की जानकारी होने पर सैकड़ों की संख्या में लोगों का हुजूम घटनास्थल पर उमड़ पड़ी। पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है, घटनास्थल को सील कर भागलपुर से फोरेंसिक जांच टीम पहुंचकर अपने अनुसंधान में जुट गई है। मृतकों की पहचान राघोपुर पंचायत के गद्दी वार्ड नंबर 12 निवासी 52 वर्षीय मिश्री लाल साह, 45 वर्षीय उनकी पत्नी रेणु देवी, 15 वषीर्या पुत्री रोशन कुमारी, 14 वर्षीय पुत्र ललन कुमार और 8 वर्षीया पुत्री फूल कुमारी के रूप में की गई है। गांव के लोगों ने बताया कि आर्थिक तंगी के कारण परिवार के सामने आत्महत्या की नौबत आ गई।
मिली जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों को गुरुवार की शाम दुर्गंध का अहसास हुआ तो लोगों को लगा कि शायद कहीं कोई जानवर मर गया है। अगले दिन शुक्रवार की शाम जब दुर्गंध तेज हो गया तो आस पड़ोस के लोग किसी अनहोनी की आशंका जताने लगे। अत्यधिक दुर्गंध आने पर जब लोग उस दिशा में गए तो देखा कि एक घर के अंदर से अत्यधिक दुर्गंध आ रहा है, लेकिन घर बंद रहने के कारण लोगों ने इस बात की सूचना पहले स्थानीय मुखिया को दी। मुखिया ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से उक्त घर की खिड़की को तोड़कर अंदर झांका तो सभी के पैरों तले जमीन खिसक गयी। घर के अंदर का नजारा दिल दहलाने वाला था। लोगों ने देखा कि घर के अंदर एक साथ पांच शव फंदे से लटका हुआ है। इसके बाद लोगों द्वारा घटना की तुरंत सूचना राघोपुर पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच घटना का जायजा लिया और तत्काल ही घटना की सूचना अपने वरीय अधिकारियों को दी। जिसके बाद शुक्रवार की रात्रि एसपी सुपौल मनोज कुमार, एसडीओ वीरपुर सत्येंद्र कुमार यादव, एएसपी वीरपुर रामानंद कुमार कौशल, इंस्पेक्टर केबी सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी सह प्रभारी थानाध्यक्ष राघोपुर सुशांत कुमार चंचल, निवर्तमान थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सहित दर्जनों पुलिस मौके पर पहुंची और अनुसंधान प्रारंभ कर दिया। घटना का अवलोकन करने के बाद एसपी सुपौल द्वारा घटना की सूचना भागलपुर फोरेंसिक टीम को दी गई। जिसके बाद घटनास्थल को सील कर मौके पर पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई।


