December 5, 2025

PATNA : चालान करने जब नगर निगम के कर्मचारी चालान काटने पहुंचे तो अलंकार ज्वेलर्स के कर्मियों ने की पिटाई, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

पटना। गुरूवार को राजधानी के बोरिंग कैनाल रोड पर अलंकार ज्वेलर्स के सामने जमकर हंगामा हुआ। सड़क पर कचरा फेंकने की शिकायत पर चालान करने जब नगर निगम के कर्मचारी पहुंचे तो उनकी पिटाई कर दी गई। इसके बाद निगम के सफाई कर्मियों ने अलंकार ज्वेलर्स के आगे दो गाड़ी कचरा डाल कर अपना गुस्से का इजहार किया। सूचना मिलते ही अधिकारियों के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक मारपीट करने वाले लोग फरार हो चुके थे।
अलंकार ज्वेलर्स के सामने कचरे को लेकर हुए विवाद और मारपीट के बाद मामला गंभीर हो गया है। जानकारी मिलते ही निगम के कर्मचारी नेता भी मौके पर पहुंच गए और वह काम ठप करने की चेतावनी देने लगे। कर्मचारी नेताओं के काम ठप करने की चेतावनी से अफसरों में हड़कंप मच गया और वह पुलिस से कार्रवाई का दबाव बनाने में लग गए। मामला शांत इधर, बुद्धा कॉलोनी थाना की पुलिस निगम कर्मियों के साथ मारपीट करने वाले कर्मचारियों की तलाश में जुट गई है। नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि कर्मचारियों से मारपीट गलत है। सफाई कर्मियों के कारण ही नगर साफ-सुथरा है और जब लोग सहयोग नहीं करेंगे तो स्थिति गंभीर हो जाएगी। अफसरों का कहना है मारपीट करने वालों पर कार्रवाई के लिए सीसीटीवी भी देखा जा रहा है।

You may have missed