December 5, 2025

सफलता : 20 लाख से अधिक का विदेशी शराब जब्त, धंधेबाज व पिकअप वैन चालक फरार

फतुहा। बीते बुधवार की देर रात पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के पितम्बरपुर गांव के पास पुलिस ने पिकअप वैन पर लोड भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। हालांकि पुलिस को देखते ही सारे धंधेबाज व पिकअप वैन चालक फरार हो गए लेकिन पुलिस ने पिकअप वैन को जब्त कर लिया है। जब्त विदेशी शराब को पिकअप वैन समेत थाने ले आई है। वैन पर लोड सभी शराब की कार्टून इम्पीरियल ब्लू कंपनी का बताया गया है। पुलिस के मुताबिक इस शराब की खेप को दूसरे वाहन पर अनलोड करने की तैयारी की जा रही थी, तभी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दी। एसआई ललित विजय ने बताया कि जब्त शराब की मिलान किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जब्त शराब की अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये से अधिक का बताया जा रहा है।
टेम्पो पर लदे 225 लीटर देशी महुआ शराब जब्त


वहीं दूसरी ओर गुरुवार को पटना के नदी थाना पुलिस ने कच्ची दरगाह के पीपा पुल के पास से टेम्पो पर लदे 225 लीटर देशी महुआ शराब जब्त किया है। पुलिस ने टेम्पो को जब्त करते हुए उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि धंधेबाज भागने में सफल हो गया। गिरफ्तार टेम्पो चालक दियारा क्षेत्र के मीरमपुर निवासी दीना कुमार है। बताया जाता है कि धंधेबाज टेम्पो पर शराब को लोड कर पटना ले जाने के फिराक में था तभी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए कारवाई कर दी। वहीं बीते रात्रि भी नदी थाना पुलिस ने फतेहजामपुर से लावारिस हालत में 25 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया है। दोनों मामले में पुलिस धंधेबाजों को पता लगाने में जुटी है।

You may have missed