PATNA : बेल्ट से गला घोंटकर दोस्त ने की हत्या, फिर पत्नी से की छेड़खानी, आरोपित गिरफ्तार
पटना। राजधानी पटना से सटे दानापुर में अकिलपुर थाना क्षेत्र के पुरानी पानापुर में मजदूरी करनेवाले दशरथ राय उर्फ जोकिया की बेल्ट से गला घोंटकर उसके दोस्त ने ही हत्या करने के बाद आरोपित ने मृतक की नई-नवेली पत्नी के साथ छेड़खानी करने की कोशिश भी की। महिलाओं द्वारा शोर मचाने पर लोगों ने आरोपित कुणाल को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। गुरुवार की सुबह में दशरथ का शव गंगा नदी घाट किनारे मिला तो सनसनी फैल गई। आक्रोशित लोगों ने घटना के विरोध में आगजनी व प्रदर्शन किया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पुरानी पानापुर निवासी पुण्यदेव राय का 23 वर्षीय पुत्र दशरथ मजदूरी करता था। दशरथ की शादी करीब दो माह पूर्व रीना से हुई थी। रीना कोलकाता की रहने वाली है। शादी के दौरान हाथ में रचाई गई मेंहदी छूटने से पहले उसकी दुनिया उजड़ गई। बीते बुधवार की शाम मजदूरी करके घर लौटा तो उसका दोस्त कुणाल अपने दोस्तों के साथ उसके घर आया और खाना खाया। उसके बाद दशरथ को लेकर सभी कहीं चले गए। परिजनों ने बताया कि रात को दशरथ घर नहीं लौटा। देर रात कुणाल दशरथ के घर पर आया और उसकी पत्नी रीना देवी को दशरथ का मोबाइल व पांच सौ रुपए देते हुए गलत हरकत करने लगा। रीना के शोर मचाने पर परिवार के लोगों ने कुणाल को पकड़ लिया और अकिलपुर पुलिस को घटना की जानकारी दिया। मौके पर पहुंची पुलिस आरोपित कुणाल को हिरासत में थाने ले आयी। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि बेल्ट से गला घोंटकर दशरथ की हत्या कर दी है। गुरुवार की सुबह जब पत्नी को पति की हत्या होने की मनहूस खबर मिली तो वह दहाड़े मारकर रोने लगी।
हत्या से गुस्साए दियारावासियों ने शव रखकर पीपा पुल जाम कर आगजनी करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी किया। सड़क जाम की खबर पाकर सोनपुर एएसपी अंजनी कुमार और अकिलपुर प्रभारी थानाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा- बुझाकर करीब एक घंटे बाद जाम हटवाया। हत्या की खबर पाकर मुखिया सुभाष यादव, भाजपा नेता रंजीत कुमार, पूर्व जिला पार्षद ओमप्रकाश राय पहुंचे और शोकाकुल परिवार को सांत्वना देते हुए पुलिस से घटना में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार करने की मांग की। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। परिजनों ने अभी तक कोई बयान दर्ज नहीं कराया है। बावजूद आरोपित कुणाल को गिरफ्तार कर लिया गया है।


