PATNA-युवक को गला दबाकर की हत्या,आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
*अजीत*
दनापुर (पटना ) । दानापुर दियारा इलाका के अकिलपुर थाना क्षेत्र के पुरानी पानापुर निवासी युवक दशरथ उर्फ विशाल को गला दबाकर हत्या करने से आक्रोशित लोगों ने पीपा पुल व सड़क जाम कर हो हंगामा कर रही है । मौके पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हो हंगामा कर रहे लोगो को समझाने का प्रयास में पुलिस अभी बैकफुट पर नजर आ रही है। प्रदर्शन कर रहे लोग वरीय अधिकारियों को मौके पर बुलाने और हत्यारो की अविलम्ब गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं।

राजधानी में बढ़ते अपराध के सामने पटना पुलिस बेबस नजर आ रही है। लगातार अपराध के घेरे में पटना पुलिस को फजीहत झेलनी पड़ रही है। आज इसी क्रम में गुरुवार को दानापुर दियारा के अकिलपुर थाना के पुरानी पानापुर के पास एक युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई। घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गयी। मृतक युवक की गर्दन में बेल्ट का निशान पाया गया है। मृतक की पहचान दानापुर थाना क्षेत्र के पुरानी पानापुर में पुण्य देवराय के पुत्र दशरथ उर्फ जोकिया कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने पीपापुल के पास टायर जलाकर आगजनी करते हुये सड़क जाम कर हंगामा करने लगे। आक्रोशित लोगों ने कहा कि जब तक अपराधी गिरफ्तारी नहीं होंगे, तब तक सड़क जाम नहीं हटेगा। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस मौके पर पहुंच कर पुलिस शव बरामद कर अनुमंडलीय अस्पताल पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। अकिलपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक की मौत गला दबाकर की गई है। पुलिस एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा। पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने में लगी हुई है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद हैं।

