BIHAR : नाबालिग बेटे के सामने विधवा महिला से दबंग पड़ोसियों ने किसा गैंगरेप, लात-घूंसों से पीटा, ठुड्डी पर चाकू घोंपा
जमुई। बिहार के जमुई में दबंग पड़ोसियों की घिनौनी करतूत सामने आयी है। एक विधवा महिला की आबरू दबंग पड़ोसियों ने नाबालिग बेटे के सामने ही लूट लिया। इतना ही नहीं, विरोध करने पर उसे लात-घूंसों से पीटा, फिर चाकू से टुड्डी पर वार कर उसे जख्मी कर दिया। पीड़ित महिला ने बेटे के साथ जाकर मामला दर्ज करायी है। घटना जमुई के चकाई थाना क्षेत्र में घटी है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। टाउन थाना के थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने बताया कि महिला से फर्द बयान लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, जमुई के चकाई में दबंग पड़ोसियों ने एक महिला को बंधक बनाकर चाकू के नोंक पर नाबालिग बेटे के सामने ही उसके साथ गैंगरेप किया। जब महिला ने विरोध किया तो उसे दबंग पड़ोसियों ने बेरहमी से लात-घूंसों से पीटा, फिर चाकू से टुड्डी पर वार कर उसे जख्मी कर दिया। फिर घिनौनी घटना को अंजाम देने के बाद पड़ोसी वहां से भाग गए। वहीं पीड़ित महिला ने घायल अवस्था में बेटे के साथ जाकर चकाई थाने में एफआईआर दर्ज कराई। महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला की उम्र लगभग 35 वर्ष है। महिला के पति की मौत हो चुकी है और वह अपने 13 वर्षीय पुत्र के साथ घर पर अकेले रहती है। ससुराल या मायके से कोई उसके साथ नहीं रहता। चकाई के थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि पीड़िता द्वारा मारपीट किए जाने का आवेदन दिया गया है। घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
इधर, टाउन थाना के थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने बताया कि गांव से कुछ दूरी पर ही पीड़िता की एक जमीन है। इसी जमीन को अपने नाम करने के लिए सभी आरोपी दबाव बना रहे थे लेकिन महिला ऐसा नहीं कर रही थी। पड़ोसी इसके लिए उसे बार-बार धमकी दे रहे थे।
पीड़िता के पुत्र ने बताया कि बुधवार की सुबह पड़ोस के सुखदेव यादव और महेंद्र यादव घर में घुस आए और चाकू का भय दिखाकर दोनों को बुरी तरह भयभीत कर दिया। दोनों ने मां-बेटे को चुप रहने के लिए कहा। बोले कि शोर मचाया तो दोनों को मार देंगे। उसके बाद मां के साथ गलत व्यवहार करने लगे। जब मां विरोध करने लगी तो उसके चेहरे पर चाकू चला दिया। मुझे भी चाकू दिखाने लगे। जाने से पहले मुझे और मां को लात-घूंसों से खूब पीटा। घटना की जानकारी किसी को नहीं देने की धमकी के बाद वे घर से निकल गए।


