January 26, 2026

PATNA : विधानसभा मार्च को निकले वाम प्रदर्शनकारियों का हंगामा, लाठीचार्ज-रोड़ेबाजी में पुलिसवाले समेत कई घायल, विधायक का कुर्ता गायब

पटना। राजधानी पटना के सड़कों पर वाम दलों से जुड़े छात्र संगठन आईसा के कार्यकर्ताओं ने शिक्षा और रोजगार की मांग को लेकर सोमवार को जमकर बवाल काटा। शिक्षा और रोजगार की मांग को लेकर छात्र संगठनों ने विधानसभा घेराव करने का फैसला लिया था। इसी बीच कार्यकर्ता सड़क पर बवाल काटते विधानसभा जा रहे थे, जेपी गोलंबर के पास पहुंचते ही पुलिस प्रशासन ने उन्हें रोक दिया। प्रदर्शन में भाकपा माले के तीन विधायक भी मौजूद थे।


दोपहर करीब 12:30 बजे प्रदर्शनकारी छात्र जेपी गोलंबर के पास पहुंच गए थे। पुलिस ने सुरक्षा इंतजाम कर सभी को यहीं पर रोक दिया था। छात्र मार्च करते हुए विधानसभा जाना चाहते थे। इसी मुद्दे पर छात्रों और पुलिसवालों में बहस हो गई। बैरिकेडिंग करने के बाद भी जब कार्यकर्त्ता नहीं रुके तो पहले 5-6 राउंड आंसू गैस के गोले छोड़े गए। फिर पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। प्रदर्शनकारी इसके बाद भी आगे जाने को अड़े रहे, तब पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। लाठीचार्ज के दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों की ओर से भी रोड़ेबाजी शुरू कर दिया गया। दोनों ओर से लाठीचार्ज-रोड़ेबाजी के दौरान एएसपी के सीने पर पत्थर लगा है और एसआई का सर फूट गया है। वहीं कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए हैं। लाठीचार्ज और रोड़ेबाजी की वजह से जेपी गोलंबर से रामगुलाम चौक होते हुए गांधी मैदान का दक्षिणी इलाका पूरी तरह से ब्लॉक हो गया। हंगामे के बाद जब सभी छात्र इधर-उधर हुए तब करीब 2 बजे के आसपास इलाके में ट्रैफिक शुरू हो सका।


विधायक का कुर्ता गायब, चिन्हित कर किया हमला
लाठीचार्ज-रोड़ेबाजी के दौरान डुमरांव के विधायक अजीत कुमार सिंह का कुर्ता फट कर कहीं गिर कर गायब हो गया। विधायक ने बाद में मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें और पालीगंज विधायक संदीप सौरभ व अगियांव विधायक मनोज मंजिल पर प्रशासन ने चिन्हित कर हमला किया है। हमने अपनी पहचान बताई और प्रशासन से छात्रों को सभा करने को कहा, बावजूद इसके किसी ने हमारी बात नहीं सुनी। उन्होंने आरोप लगाया कि हम पर यह हमला सीएम नीतीश कुमार के इशारों पर किया गया है। उन्होंने कहा कि रोजगार की मांग को लेकर युवाओं द्वारा विधानसभा मार्च का आयोजन किया गया था। सरकार ने 19 लाख रोजगार देने का वादा किया था। अब लोन देने की बात कह रही है। इन्हीं मुद्दों को लेकर हमलोग युवाओं के साथ सड़क पर उतरे थे।


ASP के सीने पर लगा पत्थर, SI का सर फूटा
रोड़ेबाजी के दौरान मौके पर मौजूद रहे एएसपी लॉ एंड आर्डर स्वर्ण प्रभात के सीने पर पत्थर लग गया। वहीं 55 वर्षीय एक सब इंस्पेक्टर का सर भी फट गया है। गांधी मैदान के थानेदार रणजीत वत्स को भी पत्थर लगा है। कई अन्य पुलिसवाले भी घायल हुए हैं। सभी को इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है। वहीं दूसरी ओर लाठीचार्ज में आइसा के कई कार्यकर्ता भी घायल हो गए हैं। घायलों को उनके साथी उठाकर पीएमसीएच में इलाज के लिए ले गए।

You may have missed