खबरें फतुहा की : 50 लीटर देशी-विदेशी शराब बरामद, कम्प्यूटर क्लास के लिए गई युवती लापता, खाते से उड़ाए रुपए

घर में बक्से में छिपाकर रखा 50 लीटर देशी-विदेशी शराब बरामद
फतुहा। रविवार की सुबह पुलिस ने पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के मकसुदपुर गांधी टोला स्थित एक घर से करीब 50 लीटर देशी व विदेशी शराब बरामद किया है। ये सभी शराब घर के अंदर एक बक्से में छिपाकर रखा गया था। बरामद शराब में टेट्रा पैक, रम का बोतल व व्हिस्की है। वहीं दो बोरे में छिपाकर रखे गए देशी शराब भी उसी कमरे से बरामद किया गया है। पुलिस को देखते ही शराब धंधेबाज व घर मालिक फरार हो गया। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है। पुलिस के मुताबिक घर मालिक व धंधेबाज के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कम्प्यूटर क्लास के लिए निकली युवती लापता
फतुहा। रविवार को नदी थाना क्षेत्र के एक इलाके से कम्प्यूटर क्लास के लिए घर से निकली एक युवती के लापता हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संदर्भ में युवती की मां के द्वारा नदी थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है। बताया जाता है कि बीते शनिवार को दस बजे के करीब युवती कम्प्यूटर क्लास करने के लिए घर से निकली थी लेकिन वह अभी तक अपने घर वापस नहीं लौट सकी। पुलिस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर छानबीन करने में जुटी है।
खाते से उड़ाए 43 हजार रुपए
फतुहा। बीते शनिवार को जालसाजों ने एक खाताधारक के खाते से कुल 43 हजार 213 रुपये की निकासी कर ली। पीड़ित खाताधारक को इस बात की जानकारी तब हुई जब उसके मोबाइल फोन पर लगातार पैसे निकाले जाने की मैसेज प्राप्त हुई। जालसाजों ने कुल पांच बार में इतने पैसे निकाले हैं। पीड़ित खाताधारक नरैना निवासी अनिल शर्मा ने इस संदर्भ मे थाने में शिकायत दर्ज करायी है। पीड़ित खाताधारक की माने तो उनकी खाता स्टेशन रोड स्थित केनरा बैंक में है। जालसाजों ने इतनी रकम उनके एटीएम को हैक कर निकाल लिया है। पुलिस साइबर क्राइम के तहत मामले को दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने में जुटी है।