PATNA : मैट्रिक के तर्ज पर शुरू हुई वर्ग नवम् की वार्षिक परीक्षा, छात्र दिखे उत्साहित
फतुहा। शुक्रवार से प्रखंड के सभी हाईस्कूल में मैट्रिक परीक्षा के तर्ज पर वर्ग नवम् की वार्षिक परीक्षा शुरू हो गई। पहली बार नये पैटर्न पर हो रहे नवम् के वार्षिक परीक्षा को देकर छात्र उत्साहित दिखे। पहले दिन दो पाली में विज्ञान व गणित की परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षार्थियों को मैट्रिक के तर्ज पर ही समय दिया गया। पहले दिन की परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के लिए ओएमआर शीट परीक्षार्थियों को दिया गया। ओएमआर शीट भरने के लिए परीक्षार्थियों को भरने का समय के साथ प्रशिक्षण भी दिया गया। कुछ विद्यालयों में कुछ देर से परीक्षा शुरू होने की शिकायत मिली। हालांकि द्वितीय पाली की परीक्षा समय पर आयोजित की गई। इस बार मध्य विद्यालय से हाईस्कूल में उत्क्रमित हुए स्कूलों में भी वर्ग नवम् की पहली वार्षिक परीक्षा आयोजित की गई। बाकी विषय की परीक्षा दो व तीन मार्च को आयोजित की जाएगी। कोरोना काल को देखते हुए सभी परीक्षार्थी को स्कूल प्रशासन के द्वारा मास्क अनिवार्य किया गया था।


