डॉग शो में भगदड़ : अमेरिकन बुल ने कई डॉग को हमला कर किया लहूलुहान, दिखी आयोजकों की लापरवाही
पटना। रविवार को केनाईन क्लब आफ बिहार एवं रिटायर्ड वेटनरियन वेलफेयर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में एक केनाईन फिटनेस शो का आयोजन पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान के प्रांगण में बिहार वेटनरी कॉलेज कैम्पस में आयोजित किया गया। डॉग शो के दौरान अमेरिकन बुल ने कई डॉग को हमला कर लहूलुहान कर दिया। इसपर डॉग के मालिकों में बवाल मच गया। किसी तरह हमलावर अमेरिकन बुली को कार से लेकर लोग भागे तब उसकी जान बची।
दोपहर लगभग 2.30 बजे अचानक खतरनाक डॉग अमेरिकन बुली की पकड़ मालिक के हाथ से ढीली पड़ी जिसके बाद उसने हमला बोल दिया। पहले उसने पग प्रजाति के डॉग की गर्दन मुंह में दबा ली। फिर क्या था दर्जनों लोग उसे बचाने में जुटे लेकिन अमेरिकन बुली उसे छोड़ नहीं रहा था। लोगों ने जब अमेरिकन बुली पर हमला किया तब उसने पग की गर्दन छोड़ी। लेकिन इसके बाद वहां मौजूद भीड़ में लोगों की तरफ वह दौड़ पड़ा। वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। भगदड़ मचते ही कई खतरनाक प्रजाति के कुत्ते जो चेन से बंधे थे, खुल गए। डॉग शो में अधिक संख्या में छोटे-छोटे बच्चे आए थे। वह दूर से कुत्तों को देख रहे थे लेकिन जब अमेरिकन बुली ने हमला किया और भगदड़ में अन्य खतरनाक डॉग खुल गए तो खतरा बढ़ गया। इस दौरान सुरक्षा को लेकर कोई व्यवस्था नहीं थी। ऐसे में बच्चों के साथ कोई बड़ी घटना हो सकती थी। रॉट विलर से लेकर अन्य कई खतरनाक प्रजाति के कुत्ते शो में थे, जिनके हमले से छोटे बच्चों का बचा पाना मुश्किल होता। इस घटना में कई लोगों को चोटें आई। इस शो में आयोजकों की बड़ी मनमानी सामने आई है। यह लापरवाही बड़ी घटना को अंजाम दे सकती थी। इस घटना में कुत्तों के मालिकों ने जमकर बवाल किया। आयोजकों पर भी आक्रोश था कि इतने बड़े शो में कुत्ते के मुंह पर मजल तक पर ध्यान नहीं दिया गया।


