PATNA : गौरीचक में जर्जर झूलते तारों से ग्रामीणों को परेशानी, बराबर होती है छोटी-मोटी घटना
फुलवारी शरीफ। बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण आए दिन पटना के गौरीचक के ग्रामीण क्षेत्रों में घटना होती रहती है, वहीं गौरीचक गांव में बिजली के नंगा तारों की स्थिति काफी जर्जर है। थोड़ी सी हवा चलने पर तार एक दूसरे से टकराती है और इससे लगातार घटना होती रहती है। वहीं जमीन से तार की ऊंचाई काफी कम है, जिसके कारण बराबर छोटी-मोटी भी घटना होती रहती है, जिससे आम लोग काफी परेशान हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि कई बार इसकी शिकायत की गयी लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। जुझारपुर में भी मुख्य सड़क पर काफी दूरी तक लगातार झूलता हुआ तार गया है और एक दूसरे के संपर्क में आने से हमेशा विस्फोट होते रहता है, जिससे आसपास के लोगों को काफी परेशानी होती है। लोग डर-डर कर उस रास्ते से गुजरते हैं। लगभग पूरे गौरीचक गांव की यही स्थिति है, जहां बिजली विभाग के लापरवाही से आए दिन घटना होती रहती है। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश राय ने मांग करते हुए कहा कि बिजली विभाग के अधिकारियों को तत्काल इधर आकर सर्वेक्षण कर जर्जर तारों को दुरुस्त कराने का काम करना चाहिए।


