December 5, 2025

जिम का उद्घाटन करने पटना पहुंचे अभिनेता सुनील शेट्टी, सिर्फ दिखावे के लिए था सुरक्षा व्यवस्था

पटना। बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी एक जिम के उद्घाटन के सिलसिले में बिहार की राजधानी पटना गुरुवार की दोपहर पहुंचे। जिस जिम का उद्घाटन करने आए थे वह जिम बोरिंग रोड में स्थित है। अभिनेता सुनील शेट्टी के आने की खबर पाकर सैकड़ों की संख्या में उनके प्रशंसक पहले से पहुंच गए थे और जब अभिनेता सुनील शेट्टी पहुंचे तो प्रशंसकों की भीड़ उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब दिखी। इस दौरान भीड़ से बचाने के लिए सुनील शेट्टी को आधा दर्जन से अधिक बाउंसरों ने उन्हें घेर रखा था। किसी तरह का अराजकता नहीं फैले उसे लेकर पटना पुलिस के जवान भी तैनात थे। इसके बावजूद अराजकता का माहौल ऐसा उत्पन्न हुआ कि बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी खुद का बचाव करते हुए नजर आ रहे थे। जब सुनील शेट्टी उद्घाटन करने के लिए सबसे ऊपर के फ्लोर पर जिम के अंदर दाखिल हुए तो जिम में पहले से भारी संख्या में मौजूद जिम संचालक के परिजन और अन्य लोगों ने उनके सुरक्षा घेरा को भी तोड़ दिया, इस दौरान बाउंसर और सुरक्षाकर्मी भीड़ से उन्हें बचाने में परेशान दिखे। सुरक्षा को देखते हुए पुलिस के जवान भीड़ को जिम से बाहर निकलने का निर्देश देते भी दिखे। जबकि जिम में मौजूद लोग पुलिस के निर्देश को हवा में उड़ाते हुए अभिनेता सुनील शेट्टी के साथ सेल्फी लेने के लिए आतुर नजर आए।
यहां जिस तरह का अराजकता का माहौल दिखा। यही वजह है कि बिहार आने के लिए बॉलीवुड अभिनेता और अभिनेत्रियों को सौ मर्तबा सोचना पड़ता है। सबसे बड़ी वजह उनकी सुरक्षा को लेकर उत्पन्न होती रही है। बता दें 1990 और 2000 के दशक में अभिनेता सुनील शेट्टी दिलवाले, हेरा-फेरी, धड़कन, मोहरा समेत दर्जनों फिल्मों में काम कर चुके हैं और उनके अभिनय को लोगों ने सराहा भी है।

You may have missed