December 5, 2025

खबरें फतुहा की : ट्रेन के चपेट में आने से वृद्ध की मौत-युवक जख्मी, दो धंधेबाज गिरफ्तार, आरोपी किशोरी को छोड़कर भागा

ट्रेन के चपेट में आने से वृद्ध की मौत
फतुहा। बुधवार सुबह प्लेटफार्म नंबर तीन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई। मृतक की पहचान नालंदा जिले के एकंगरसराय निवासी 60 वर्षीय विजय कुमार सिन्हा के रुप में हुई है। बताया जाता है कि मृतक प्लेटफार्म नंबर तीन पर कोशी एक्सप्रेस का इंतजार कर रहा था। कोशी एक्सप्रेस के आने के बाद रुकी भी नहीं कि मृतक ट्रेन में सवार होने के लिए आपाधापी करने लगा। इसी आपाधापी में वह ट्रेन के नीचे चला गया और ट्रेन के चपेट में आ गया। रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया है। रेल पुलिस के अनुसार, मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

ट्रेन के झटके से युवक जख्मी, पहुंचा था आत्महत्या करने
फतुहा। बुधवार की शाम बाजार समिति के पीछे पुनपुन बांध के पास अप ट्रैक पर ट्रेन के झटके से एक युवक जख्मी हो गया। जख्मी युवक ट्रेन के झटके से ट्रैक के बाहर फेंका गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा जख्मी युवक को उठा पीएचसी में भर्ती कराया। युवक की पहचान नगरनौसा थाना क्षेत्र के मणिचक निवासी विनोद यादव के रुप में हुई है। पुलिस के मुताबिक युवक पारिवारिक कलह से दुखी होकर आत्महत्या करने के उद्देश्य से रेलवे ट्रैक के किनारे पहुंचा था। ट्रेन के आते ही वह ट्रेन के सामने कूदना चाहता था लेकिन ट्रेन के आगे छलांग लगाने के लिए बढ़ा ही था कि वह कूद नहीं सका और झटका लगकर जख्मी हो गया। पुलिस के मुताबिक इस बात की जानकारी रेल पुलिस को दे दी गई है।

96 लीटर देशी शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार
फतुहा। मंगलवार की रात मकसुदपुर गांधी टोला से डीएसपी राजेश कुमार मांझी की सूचना पर पुलिस ने 96 लीटर महुआ निर्मित देशी शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। छापेमारी में पहुंचे एसआई रवि पासवान ने बताया कि दोनों गिरफ्तार धंधेबाज घर के आगे अंडा दुकान खोल रखा था तथा अंडे दुकान की आड़ में शराब का बिक्री कर रहा था। उनके अनुसार, शराब को दुकान के पीछे घर में छिपाकर रखा था। गिरफ्तार धंधेबाज टुनटुन रविदास व अखिलेश रविदास है। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।

पुलिस की बढ़ती दबिश से आरोपी किशोरी को थाने के पास छोड़कर भागा
फतुहा। पुलिस की लगातार दबिश से परेशान होकर आरोपी ने किशोरी को थाने के पास छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने किशोरी को कब्जे में ले लिया है। पुलिस अब किशोरी का न्यायालय में 164 का बयान दर्ज कराने में जुटी है। विदित हो कि कुछ दिन पूर्व थाना क्षेत्र के एक गांव से दो बच्चे के पिता ने अपने पड़ोस के ही एक किशोरी को बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया था। इस मामले में किशोरी की मां ने थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी।

You may have missed