PATNA : पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ बुधवार को युवा RJD निकालेगी आक्रोश मार्च
पटना। तेजस्वी यादव के निर्देशानुसार युवा राजद द्वारा डीजल-पेट्रोल और रसोई गैस की कीमत में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ बुधवार को राजद कार्यालय से युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष मो. कारी सोहैब की नेतृत्व में आयकर गोलंबर तक आक्रोश मार्च निकाला जाएगा और पीएम मोदी का पुतला दहन किया जायेगा।
युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने बताया कि पेट्रोल-डीजल और घरेलू रसोई गैस के दामों में बेतहाशा वृद्धि के बाद लोगों के उपयोग में आने वाली सभी वस्तुएं महंगी हो गयी हैं, जो कि आम जनता, गरीब, किसान, मजदूर के हित में नहीं है। पेट्रोल-डीजल और रसोई गैसों के दामों में वृद्धि कर मोदी सरकार ने गरीबों की जेब से गाढ़ी कमाई निकाल कर अपनी जेब भर रही है। जो कि जनता कदापि बर्दाश्त नहीं करेगा, इसलिए केंद्र और राज्य सरकार उत्पाद शुल्क में कमी करते हुए पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुए कीमतों में 20 रुपए प्रति लीटर कमी कर और घरेलू रसोई गैसों के प्रति गैस सिलेंडर के कीमतों में 100 रुपए की कमी कर जनता को अविलंब राहत दे, अन्यथा युवा राजद राज्यव्यापी आंदोलन करने को बाध्य होगी।


