December 5, 2025

युवाओं को BJP से जोड़कर नव भारत निर्माण का संकल्प दिलाया

* फुलवारी भाजपा पूर्वी मंडल का एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर


फुलवारी शरीफ। फुलवारी भाजपा पूर्वी मंडल का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर गायत्री नगर कुरथौल में आयोजित किया गया। इसमें युवाओं को बीजेपी से जोड़कर नव भारत निर्माण का संकल्प दिलाया गया। वहीं इसमें अलग-अलग वर्गो में प्रशिक्षकों ने फुलवारी पूर्वी मंडल के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया। पहले सत्र की अध्यक्षता फुलवारी पूर्वी मंडल के अध्यक्ष अशोक कुमार सिन्हा ने की। प्रशिक्षण वर्ग में जिला मंत्री रवीश कुमार सिंह, श्वेता श्रीवास्तव, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष अंशुमन, जिला मीडिया प्रभारी नीतीश कुमार, पटना ग्रामीण चुनाव सेल के संयोजक नीरज कुमार ने विभिन्न विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार ने किया। इस मंडल प्रशिक्षण शिविर में फुलवारी पूर्वी के शिवजी यादव, विकास कुमार, निशी रंजन मिश्र, निरंजन कुमार, दिलीप कुमार कामेश्वर कुमार, सुजीत कुमार, प्रेम शंकर सिंह के अलावा अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

You may have missed