PATNA : अंतर्राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित टीपीएस कॉलेज के दो छात्रों ने देश का सम्मान बढ़ाया

पटना। बिहार सरकार द्वारा टीपीएस कॉलेज के दो छात्रों को अन्तर्राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किये जाने के उपलक्ष्य में महाविद्यालय द्वारा दोनों खिलाड़ियों सुश्री अनन्या आनंद एवं रोहन राज को सम्मानित किया गया। कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने इस अवसर पर कहा कि इन दोनों छात्रों ने टीपीएस कॉलेज का ही नाम रौशन नहीं किया है बल्कि राज्य और देश का भी सम्मान बढ़ाया है। हम इनकी उपलब्धियों पर जितना भी गर्व करें कम है। खेल प्रभारी प्रो. कृष्णनन्द प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि अनन्या हमारे कॉलेज की वह रत्न है, जिसको गत वर्ष राज्य सरकार द्वारा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सम्मान से नवाजा गया था, जिसमें उसे 32 लाख की राशि दी गयी थी। जबकि रोहन राज को 70 हजार रुपए का पुरस्कार प्राप्त हुआ था। इस वर्ष दोनों खिलाडियों को एक-एक लाख की धन राशि सम्मान स्वरूप मिली है। ज्ञात हो कि सुश्री अनन्या और रोहन राज कराटे के अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं। इस अवसर पर प्रो. रूपम, प्रो. अजंलि प्रसाद, प्रो. श्यामल किशोर, प्रो. अबू बकर रिजवी, प्रो. तनुजा, प्रो. विजय कुमार सिंहा और प्रो. शशिभूषण चौधरी ने भी पुष्प-गुच्छ देकर दोनों छात्रों को सम्मानित किया।

About Post Author

You may have missed