पटना विश्वविद्यालय में जल्द शुरू हो ऑफलाइन कक्षाएं, NSUI कुलपति से मिलकर पहल करने की मांग की
पटना। पटना विश्वविद्यालय एनएसयूआई कमिटी के द्वारा पटना विश्वविद्यालय एनएसयूआई की अध्यक्षा मानसी झा की अध्यक्षता में पटना विश्वविद्यालय के कुलपति से मिलकर विश्वविद्यालय में जल्द से जल्द ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने और पटना विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों के प्रमुख मुद्दों को उनके समक्ष रखकर जल्द से जल्द पहल करने की मांग की गई, ऐसा नहीं होने पर एनएसयूआई द्वारा छात्रों के साथ मिलकर विश्वविद्यालय में वृहत रूप से आंदोलन करने की बात कही गई। इसमें मुख्य रूप से एनएसयूआई बिहार के प्रदेश महासचिव सह पटना विश्वविद्यालय प्रभारी आदित्य राज सिल्टू, सचिव विवेक पटेल, पटना जिलाध्यक्ष कुमार अजित, उपाध्यक्ष विवेकानंद, लखन सिंह, कुंदन कुमार, प्रद्युमन प्रकाश सहित विश्वविद्यालय कमिटी के पदाधिकारी मौजूद रहे।
इस दौरान विश्वविद्यालय प्रभारी आदित्य राज ने कहा कि हमलोगों ने मिलकर कुलपति के सामने अपनी बात रखा, क्यूंकि आनलाइन क्लास में बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जब लगभग चीजें समान्य हो चुकी है तो अब नए सत्र का क्लास जल्द से जल्द शुरू कर देनी चाहिए तथा कोरोना की वजह से बहुत सारे छात्रों को असुविधा हुई, इसलिए इस वर्ष वर्ग में उपस्थिति अनिवार्य नहीं की जाय। साथ ही विश्वविद्यालय के तमाम मुद्दों को कुलपति के सामने रखा। उन्होंने आश्वासन दिया है कि छात्रहित से संबंधित सारे कमियों को जल्द जल्द से पूरा किया जाएगा।


