September 18, 2025

फतुहा : 100 लीटर देशी शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार

फतुहा। सोमवार कर देर रात्रि फतुहा थाना क्षेत्र के महारानी चौक के पास से पुलिस ने छापेमारी कर वेस्ट बंगाल निर्मित 13 कार्टून देशी शराब बरामद किया है। पुलिस ने मौके से एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस की यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है। सभी शराब चैम्पियन मार्का के हैं तथा हरे रंग की शीशी में पैक है। पुलिस के मुताबिक, जब्त शराब 100 लीटर है। गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान नदी थाना क्षेत्र के गढ़ोचक निवासी सोनू कुमार के रुप में हुई है। जब्त शराब की अनुमानित कीमत करीब 15 हजार रुपये बतायी जाती है। उपरोक्त बातों की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि इससे जुड़े अन्य धंधेबाजों का पता लगाया जा रहा है।

You may have missed