बाढ़ : धड़ल्ले से हो रहा था अवैध खनन, पुलिस ने छापामार कर 7 ट्रैक्टर किया जप्त, ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाया आरोप

बाढ़। पटना के बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत पटना पुलिस के नाक के नीचे अवैध खनन धड़ल्ले से किया जा रहा था। सूचना मिलने के बाद पुलिस कार्रवाई कर इतिश्री कर लेती है। मंगलवार को एनटीपीसी थाना अंतर्गत नवादा गांव के मस्जिद घाट में धड़ल्ले अवैध खनन किया जा रहा था। जब स्थानीय पुलिस को सूचना मिली तो एनटीपीसी थाना ने सतर्कता दिखाते हुए खनन स्थल पर छापामारी किया और मौके से मिट्टी लदे सात ट्रैक्टर को जप्त किया है। पुलिस जप्त ट्रैक्टर और अवैध खनन में शामिल लोगों की कुंडली खंगालने में जुटी हुई है। हालांकि इस तरह की घटना में स्थानीय पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है।
इधर, ग्रामीणों का कहना है कि अवैध मिट्टी की कटाई लगातार जारी है और गांव के बीच से गुजरने वाली ट्रैक्टरों की कर्कश आवाज ग्रामीणों को सोने भी नहीं देती है। लेकिन मिट्टी कटाई में शामिल दबंगों के सामने किसी की जुबान खोलने की हिम्मत नहीं होती है। इस बीच रात-दिन चलने वाली ट्रैक्टरों की कर्कश ध्वनि से परेशान कमला देवी तो अवैध खनन के लिए सीधे-सीधे पुलिस को जिम्मेवार ठहराती हैं।
कुछ ग्रामीणों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से ही अवैध कटाई किए जाने का आरोप लगाया। कहा कि जब तक पुलिस को पैसा मिलते रहता है, पुलिस चुप रहती है और जब पैसा मिलना बंद होता है, तो पुलिस धावा बोलती है। ग्रामीणों के आरोपों में कितनी सच्चाई है, यह जांच का विषय है।
