BIHAR : यात्री संघ ने महाप्रबंधक एवं सीपीटीएम से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन
पटना। बिहार दैनिक यात्री संघ के महासचिव नन्द किशोर प्रसाद एवं अथमलगोला के सदस्य निरंजन कुमार ने पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी एवं सीपीटीएम अरविंद रजक से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गयी है कि कोरोना काल से पूर्व जो ट्रेनों का ठहराव कुछ स्टेशनों से हटाया गया था, उसे पुनर्बहाल किया जाये और रेगुलर सवारी गाड़ी (मेमू एवं कन्वेंशनल ट्रेन) का परिचालन शीघ्र शुरू किया जाये। क्योंकि मरीजों, छात्र-छात्राओं, मजदूरों, सब्जी एवं दूध बेचने वालों, व्यवसायियों, निजी कर्मचारियों, दैनिक यात्रियों एवं आम नागरिकों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। आज ठहराव हटाने एवं रेगुलर सवारी गाड़ी नहीं चलने के कारण कई स्टेशनों पर धरना-प्रदर्शन हो रहा है। अगर ठहराव को तुरंत पुनर्बहाल नहीं किया गया तो यात्रियों एवं आम नागरिकों द्वारा आंदोलन जारी रहेगा। इस पर महाप्रबंधक ने कहा कि हमलोगों ने ठहराव नहीं हटाया है और न परिचालन बंद किया गया है, ये सभी रेलवे बोर्ड के आदेश से होता है। इसलिए आपके आवेदन को रेलवे बोर्ड में प्रेषित कर देंगे और धरना स्थल पर बैठे लोगों से मिलने के लिए अधिकारी भेजने की बात कही।


