January 26, 2026

CM नीतीश से मिले रूपेश के परिजन, DGP-SSP रहे मौजूद, लेकिन किसी ने नहीं की मीडिया से बात

पटना। पटना के हाईप्रोफाइल इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रुपेश सिंह की हत्या मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर रूपेश सिंह के परिजन रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। सीएम से मिलने वालों में रुपेश सिंह की मां, उनकी पत्नी नीतू सिंह, दोनों बच्चे और बड़े भाई नंदेश्वर सिंह थे। इस दौरान डीजीपी एसके सिंघल, पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा और जदयू एमएलसी संजय झा भी मौजूद थे। यहां सभी करीब 1 घंटा 10 मिनट रहे। मुलाकात के बाद पहले रुपेश का परिवार अपनी गाड़ी से निकला। फिर डीजीपी और बाद में एसएसपी अपनी-अपनी गाड़ी से निकले। लेकिन किसी ने बाहर मौजूद पत्रकारों से कोई बात नहीं की। माना जा रहा है कि परिवार ने मुख्यमंत्री से मिलकर रुपेश हत्याकांड में पटना पुलिस की थ्योरी पर असहमति दर्ज कराई है और सीबीआई से जांच कराने की मांग की है।


बता दें बीते दिनों पत्रकारों के सवाल पर मुख्य गृह सचिव आमिर सुबहानी ने कहा था कि यह प्रश्न प्री मेच्योर है, परिजनों ने अभी तक सरकार से कोई मांग नहीं की है। हम परिजनों को अपने जांच के बारे में बताएंगे। माना जा रहा है कि इसी के बाद परिजनों ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की है।

You may have missed