पटना में तीन दिवसीय सर्वमंगला रंग नाट्योत्सव की शुरूआत

पटना/फुलवारी। संस्कृति मंत्रालय की ओर से तीन दिवसीय सर्वमंगला रंग नाट्योत्सव की शुरूआत कालिदास रंगालय में हुई। जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि गृह विभाग के विशेष सचिव विकास वैभव ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने बिहार की समृद्ध, संस्कृति, परंपरा एवं महत्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर नगर सभापति, नगर परिषद फुलवारी के मो. आफताब आलम ने सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण व संवर्द्धन के लिए भावी पीढ़ी को अपनी लोक संस्कृति की परंपरा को बचाए रखने पर बल दिया। बिहार आर्ट थियेटर के महासचिव कुमार अभिषेक रंजन ने कहा कि नाटक की परंपरा की शुरूआत मूलत: ग्रामीण संस्कारों और रीति-रिवाजों से हुई पर भी प्रकाश डाला।
मंच के सचिव महेश चौधरी ने अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर किया। इस अवसर पर संयुक्त रूप से स्मारिका का विमोचन किया गया। मंच संचालन आकाशवाणी दरभंगा के शंकर कैमुरी द्वारा किया गया और कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन मंच के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह द्वारा किया।
नाटक मुंशी प्रेमचंद की कहानी पर आधारित ‘बड़े घर की बेटी’ का नाट्य रूपांतरण, परिकल्पना व निर्देशन महेश चौधरी के द्वारा की गई। नाटक की शुरूआत गणेश वंदना एकदंताय वक्रतुंडाय गौरी तनयाय धीमहि… गीत के साथ हुई। नृत्य मोनिका राज, श्रुति, साक्षी, मुस्कान, अमन, आर्यन, अंजलि एवं अनुष्का ने पेश की।
पात्र परिचय : अशोक कुमार श्रीवास्तव- माधव सिंह, दिलीप देशवासी-भूप सिंह, प्रकाश कुमार- श्रीकंठ सिंह, रोहन राज- लाल बिहारी , रागिनी पटेल- आनंदी, पायल- सास, श्रुति- काकी, अनुष्का- बहन, अमन-काका, प्रमोद, करण, नमन, यश और रोहित सदस्य बाल कलाकार- लाडो बानी पटेल।

About Post Author

You may have missed