December 5, 2025

PATNA : घोसवरी ब्लॉक में महिला बीडीओ के ऊपर जानलेवा हमला, बाल खींचकर मारा, सिर फटा; छापामारी तेज

bdo kamini kumari

पटना। पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत घोसवरी ब्लॉक में गुरुवार की शाम एक महिला बीडीओ के ऊपर जानलेवा हमला किया गया। बीडीओ के ऊपर जानलेवा हमला उस वक्त हुआ, जब वो अपने चेंबर से बाहर निकलीं। उनके चेंबर के बाहर करीब 20 लोग पहले से खड़े थे। इस दौरान महिला बीडीओ का बाल खींचा गया और बाल पकड़ कर उन्हें इस कदर मारा कि सिर फट गया और वह खून से लहुलुहान हो गई। घायल महिला बीडीओ का नाम कामिनी कुमारी है। पूरा मामला पैक्स चुनाव से जुड़ा हुआ बताया जाता है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस तुरंत एक्टिव होने के साथ ही हमला करने वाले लोगों की पहचान कर उन्हें पकड़ने में जुट गई है। आसपास के इलाकों में ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है।
मामला पैक्स चुनाव से जुड़ा
बताय जाता है कि पैक्स अध्यक्ष पद के लिए घोसवरी ब्लॉक में तीन लोगों ने नामांकन दाखिल किया था। इसमें पहले से अध्यक्ष रहीं सविता कुमारी, दूसरे बलराम यादव और तीसरे व्यक्ति शामिल हैं। स्क्रूटनी में महिला बीडीओ कामिनी कुमारी ने सविता कुमारी के नामांकन को पास कर दिया, जबकि बलराम यादव और तीसरे शख्स के नामांकन को अयोग्य करार देते हुए रद्द कर दिया था। इस कारण बुधवार से काफी तनाव चल रहा था। महिला बीडीओ पर आरोप लग रहा था कि उन्होंने सविता कुमारी से प्रेरित होकर उनके नामांकन को पास कर दिया और बाकी लोगों का नामांकन रद्द कर दिया। जिससे इनकी उम्मीदवारी खत्म हो गई। इस वजह से समर्थकों के अंदर काफी गुस्सा था। चर्चा है कि नामांकन रद्द होने वाले उम्मीदवारों के समर्थकों ने ही महिला बीडीओ के ऊपर जानलेवा हमला किया, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गई हैं। घटना के बाद स्थानीय पुलिस घटना में शामिल लोगों की पहचान करने के साथ गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापामारी कर रही है।

You may have missed