December 5, 2025

PATNA SSP ने किया खुलासा-मोटरसाइकिल चोर ने कर दी थी रूपेश सिंह की हत्या,आरोपी गिरफ्तार,तीन फरार

पटना।पटना पुलिस की एसआईटी टीम ने एसएसपी उपेंद्र शर्मा के नेतृत्व में लगातार 22 दिनों तक दिन-रात एक करते हुए जांच करके अंततः पटना के हाई प्रोफाइल रूपेश सिंह हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली।पटना पुलिस ने रूपेश सिंह के हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया।पटना पुलिस के अनुसार ऋतुराज नामक एक मोटरसाइकिल चोर ने रोड रेज की एक घटना से नाराज होकर बदले की नियत से इंडिगो एयरलाइंस के स्टेट हेड रूपेश कुमार सिंह की सोची समझी साजिश के तहत हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारे का नाम ऋतुराज बताया है।जो पटना जिला के धनरूआ का मूल निवासी बताया जाता है।पुलिस की टीम को ऋतुराज के रामकृष्ण नगर स्थित घर से हत्या में प्रयोग किए गए पिस्टल,हत्या के दौरान पहने गए कपड़े,अपाचे मोटरसाइकिल समेत अन्य महत्वपूर्ण सबूत हाथ लगे हैं।आज पटना में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने पूरे मामले का खुलासा किया।उन्होंने कहा कि बीते नवंबर के आखिरी सप्ताह में पटना के एयरपोर्ट-लोजपा कार्यालय वाले रोड में रूपेश सिंह अपने एमजी हेक्टर गाड़ी से जा रहे थे।रास्ते में एक मोटरसाइकिल सवार से उनकी दुर्घटना होते होते बची।मोटरसाइकिल सवार इससे काफी नाराज हो गया। उसके बाद उसने मन में रूपेश सिंह की हत्या करने की ठान ली।नवंबर के अंतिम सप्ताह में घटित इस वारदात के बाद लगातार जनवरी में हत्या के दिन तक वह युवक ऋतुराज,जिसका मूल काम मोटरसाइकिल चुराना था,ने रूपेश सिंह की रेकी की।इस दौरान उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कई दफे रूपेश सिंह की जान लेने की कोशिश की।मगर उन्हें मौका नहीं मिला।अंत में हत्या के दिन रूपेश सिंह को उन लोगों ने उनके अपार्टमेंट में प्रवेश करने के क्रम में रोककर गोलियों से भून डाला।पटना पुलिस के मुताबिक घटना के पीछे कोई बड़ी मोटिव नहीं थी।बल्कि रोड रेज की वारदात से उत्पन्न विवाद के कारण ऋतुराज नामक इस अपराधी ने, जिसका पहले कोई अपराधिक इतिहास भी पुलिस के मुताबिक नहीं है,इंडिगो एयरलाइंस के स्टेट हेड रूपेश सिंह की हत्या कर दी।प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसएसपी ने खुद बताया कि जिस अपराधी को इस हत्याकांड में गिरफ्तार किया गया है। यह उसका पहला अपराध है।संभवतः पहली बार उसने गोलियां भी चलाई हो।पटना पुलिस ने अपनी उपलब्धि के पीछे अब तक के संघर्ष की पूरी कहानी भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संवाददाताओं को बताया।पटना के एसएसपी ने कहा कि घटना में शामिल तीन अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है।जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

You may have missed