फतुहा : बाइक से लौट रहे दो युवक को असमाजिक तत्व के लोगों ने मारपीट कर किया जख्मी, रेफर
फतुहा। मंगलवार की सुबह दरियापुर के पास बाइक से लौट रहे दो युवक को असमाजिक तत्व के लोगों ने मारपीट कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया। जख्मी हालत में दोनों युवक को पीएचसी में लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दिया गया। जख्मी युवक रेलवे कॉलोनी निवासी सानू कुमार तथा नोहटा निवासी राहुल कुमार है।
बताया जाता है कि दोनों युवक फैक्ट्री मोड़ स्थित पेट्रोल पंप से बाइक में पेट्रोल लेकर फतुहा चौराहा की ओर लौट रहा था, तभी दरियापुर मुहल्ले के पास असमाजिक तत्व के पांच से छह लोग इसके वाइक को रोक लिया तथा दोनों युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। जख्मी लोगों ने पिस्तौल के बट से मारकर सिर फोड़ देने का आरोप लगाया है। साथ ही फायरिंग कर भागने का भी आरोप लगाया है। घटना का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन पुलिस ने गोलीबारी की घटना से इंकार करते हुए मामले को गंभीरता से छानबीन कर कारवाई करने की बात कही है।


