PATNA : सड़क हादसे में बाल-बाल बची बेलछी CO, स्टेयरिंग में खराबी के कारण गाड़ी 3-4 बार पलटी, रीढ़ की हड्डी के नीचे फ्रैक्चर
बाढ़। पटना जिला के बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत बेलछी की अंचलाधिकारी लीलावती कुमारी मंगलवार को सड़क हादसे में उस समय बाल-बाल बच गईं, जब उनकी गाड़ी की स्टेयरिंग में खराबी आने के कारण उनकी गाड़ी इटावां गांव के पास एक पईन में पलट गई, उनकी गाड़ी 3-4 बार पलटी खाई। इस हादसे में उनकी रीढ़ की हड्डी के नीचे फ्रैक्चर आ गया है, जबकि ड्राइवर छोटू के पैर में भी चोट आई है। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने उन्हें निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। सीओ को एक महीने बेड रेस्ट में रहने को कहा गया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, अंचलाधिकारी लीलावती कुमारी मंगलवार की सुबह में ड्राइवर के साथ बाढ़ के अकबरपुर से ड्यूटी पर बेलछी जाने के लिए निकली थीं। इटावां मोड़ के पास ड्राइवर को स्टेयरिंग में खराबी आने का अहसास हो गया था। रास्ते में कहीं रिपेयरिंग का विकल्प नहीं रहने के कारण बचते-बचाते किसी तरह वह आगे बढ़ रहा था। इसी दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर पईन में पलट गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि गाड़ी 3-4 बार पलटने के बाद रुकी। बता दें लीलावती कुमारी नालंदा जिले के नेपुरा की रहने वाली हैं। 6-7 महीने पहले उनकी पोस्टिंग बेलछी में हुई थी। फिलहाल वह बाढ़ के अकबरपुर में किराए के मकान में रहती हैं।

सीओ बोली, शुक्र है वहां दलदल था
इटवां मोड़ के पास, जहां शायद एक मंदिर है वहां गाड़ी का शॉकर टूट गया था। हमारी गाड़ी 3-4 बार पलटी खा गई। शुक्र है कि जहां दुर्घटना हुई वहां दलदल था, इसलिए बैक फोर्स नहीं लगा। मुझे चोट तो लगी, लेकिन कहीं से खून नहीं निकला। रीढ़ की हड्डी के नीचे ज्वाइंट पर हल्का फ्रैक्चर हो गया है। वहीं पर दर्द हो रहा है। इस हादसे में मेरे ड्राइवर की कोई गलती नहीं है। गाड़ी पलटने के बाद आगे का शीशा भी टूट गया है। मैं किसी तरह गाड़ी से बाहर निकली। दलदल से निकलने में स्थानीय लोगों ने मेरी मदद की।

