September 18, 2025

पटना जं. पर श्रमजीवी एक्सप्रेस के चपेट में आए रिटायर लोको पायलट, मौके पर मौत

पटना। जिस इंसान की जिंदगी ट्रैक पर रेल इंजन दौड़ाते गुजरी, उसके ऊपर ही ट्रेन गुजर गई। दानापुर खगौल के रहने वाले पूर्व लोको पायलट के साथ शुक्रवार को हादसा उस वक्त हुआ, जब वे पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर दौड़ कर ट्रेन पकड़ने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान वे श्रमजीवी एक्सप्रेस के चपेट में आ गए। अस्पताल भी ले जाने का मौका नहीं मिला, ट्रैक पर ही दम तोड़ दिया। जीआरपी ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
पटना जंक्शन पर तैनात जीआरपी के अनुसार, दानापुर के खगौल क्षेत्र में रहने वाले 62 साल के शिवशंकर एक साल पूर्व रेल चालक के पद से रिटायर हुए थे। शुक्रवार की सुबह लगभग 10.30 बजे वह श्रमजीवी एक्सप्रेस से यात्रा करने वाले थे। श्रमजीवी एक्सप्रेस पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर आई थी। शिवशंकर प्लेटफार्म पर पहुंचते उसके पहले ट्रेन खुल गई। ट्रेन गति पकड़ चुकी थी और इस बीच शिवशंकर दौड़ कर बोगी में चढ़ना चाहे। ठंड के कारण उनके हाथ से बोगी का हैंडल छूट गया और वह ट्रैक पर चले गए। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिससे ट्रैक पर ही उनकी मौत हो गई।

You may have missed