फतुहा : घर में घुसकर अकेली महिला से युवक ने की दुष्कर्म की कोशिश, केस करने पर दे रहा जान मार देने की धमकी

फतुहा। पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के हेमजापुर में अकेली महिला से एक वहशी युवक द्वारा दुष्कर्म करने की असफल कोशिश करने का सनसनीखेज समाचार से लोग सकते में हैं। दुष्कर्म करने में सफल न हो पाने पर आरोपित ने महिला की गला दबाकर मारने की कोशिश भी की। पहले मामले को गांव स्तर पर ही सुलह करने की कोशिश हुई और जब बात नहीं बनी तो मामला थाना पहुंच गया। मामले को लेकर पीड़ित महिला ने गांव के कैलाश पासवान के पुत्र शंकर पासवान को नामजद किया है।
प्राथमिकी में महिला ने आरोपित पर घर में जबरदस्ती घुस अंदर से किवाड़ बंद कर पटक देने का आरोप लगाया है। आरोपी पर आरोप है कि उसने दुष्कर्म की असफल कोशिश में नाकाम रहने पर गला दबा कर मारने की कोशिश की। महिला के चीखने-चिल्लाने पर पड़ोस के लोग पहुंचे तब आरोपित मौका देखकर फरार हो गया। आरोपित केस करने पर महिला को जान मार देने की धमकी दिए घूम रहा है। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि आरोपित के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
