13 दिनों के बिहार दौरे पर आ रहे कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास, पार्टी को करेंगे मजबूत

पटना। अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के बिहार प्रभारी पूर्व केन्द्रीय मंत्री भक्त चरण दास 13 दिनों के बिहार दौरे पर 25 जनवरी को अपराह्न 1 बजे पटना पहुंच रहे हैं। बिहार कांग्रेस कमिटी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष एचके वर्मा ने बताया कि श्री दास 26 जनवरी को सदाकत आश्रम में गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाले झंडोत्तोलन समारोह में शामिल होंगे। इसी दिन वे सदाकत आश्रम से किसान तिरंगा यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
27 जनवरी को श्री दास वैशाली जायेंगे एवं वहां कांग्रेसजनों से संवाद करेंगे। अपराह्न वे वैशाली से मुजफ्फरपुर के लिये प्रस्थान करेंगे एवं वहां कांग्रेसजनों से संवाद करेंगे। मुजफ्फरपुर से श्री दास रात को मोतिहारी पहुंचेंगे एवं वहां रात्रि विश्राम करेंगे। 28 जनवरी को मोतिहारी में कांग्रेसजनों से संवाद करेंगे एवं अपराह्न बेतिया के लिये रवाना होंगे। बेतिया में वे कांग्रेसजनों से संवाद करेंगे एवं रात्रि विश्राम करेंगे। 29 जनवरी को श्री दास वृन्दावन स्थित गांधी स्मृति स्थल जायेंगे एवं स्वतंत्रता सेनानियों से मिलेंगे। 30 जनवरी को श्री दास मुरली भैरवा जायेंगे और महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद स्वतंत्रता सेनानी राजकुमार शुक्ला एवं संत भगत जी के परिजनों से मिलेंगे। इसके बाद श्री दास भितिहरवा आश्रम जाकर गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे। शाम को वे गोपालगंज जायेंगे, जहां रात्रि विश्राम करेंगे। भक्त चरण दास 31 जनवरी को गोपालगंज एवं सीवान जिला के कांग्रेसजनों से संवाद स्थापित करेंगे। 1 फरवरी को श्री दास सारण एवं भोजपुर जिला के कांग्रेसजनों से संवाद स्थापित करेंगे। 2 फरवरी को वे बक्सर एवं कैमूर जिला में कांग्रेसजनों से संवाद करेंगे। 3 फरवरी को श्री दास रोहतास एवं औरंगाबाद जिलों का दौरा करेंगे। 4 फरवरी को श्री दास जहानाबाद एवं अरवल जिलों का दौरा करेंगे। 5 फरवरी को श्री दास गया में बोधि मंदिर जायेंगे एवं वहां के कांग्रेसजनों से संवाद कर पटना के लिये प्रस्थान करेंगे। 6 फरवरी को अपराह्न श्री दास वायुयान द्वारा दिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगे।
