September 18, 2025

मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स के ट्रैवल एजेंसी लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर हुई राख

पटना। राजधानी पटना के बड़े शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में शुमार मौर्यालोक में बुधवार सुबह अचानक फर्स्ट फ्लोर पर स्थित सिद्धार्थ ट्रैवल एजेंसी में आग लग गई। आग लगने से कॉम्प्लेक्स समेत आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम 5 गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची। इसके बाद स्थानीय दुकानदारों की मदद से फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया, जिससे बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। बता दें मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स में 150 से अधिक दुकानें हैं।
ट्रैवल एजेंसी के मालिक अनिल सिंह ने बताया कि सुबह अचानक दुकान में आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने से एजेंसी के अंदर रखे ग्राहकों के वाउचर, ट्रेन व फ्लाइट की टिकटें और अन्य जरूरी कागजात जलकर खाक हो गए। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स सामान और फर्नीचर भी जल गए। घटना में लाखों के संपत्ति की नुकसान की बात कहा है। इधर, दुकानदारों ने कहा कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिसके चलते बड़ा हादसा टल गया। अगर आग फैलती तो आसपास के दुकानों को भी अपने जद में ले लेती।

You may have missed