September 18, 2025

पालीगंज : गणतंत्र दिवस की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने चलाया सघन वाहन जांच अभियान

पालीगंज। मंगलवार को पटना के खिरीमोड़ थाना क्षेत्र के इमामगंज बाजार में पुलिस ने आगामी गणतंत्र दिवस की सुरक्षा को लेकर सघन वाहन जांच अभियान चलाया। खिरीमोड़ थाना के एसआई प्रभुनाथ सिंह की टीम ने थाना क्षेत्र के इमामगंज बाजार में अरवल-जहानाबाद मुख्य सड़क पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान छोटे-बड़े सभी वाहनों का जांच किया गया। मौके पर विशेष रूप से बाइक सवारों की शारीरिक व वाहनों की डिक्की की जांच किया गया। जांच के दौरान टीम में मौजूद सभी पुलिसकर्मी बारीकी से वाहनों व वाहन सवारों की जांच कर रहे थे। मौके पर मौजूद एसआई प्रभुनाथ सिंह ने बताया कि गणतंत्र दिवस को लेकर विशेष चौकसी बरती गई है ताकि अपराधी अपनी मनसूबों में कामयाब नहीं हो सके।

You may have missed