November 17, 2025

अत्यंत दुखद खबर,पूर्व सांसद सूरजभान सिंह के पुत्र की सड़क दुर्घटना में मौत

आज सुबह सुबह एक बहुत दुखद खबर सामने आई लोजपा के पूर्व सांसद सूरजभान सिंह के बड़े बेटे की मौत एक सड़क हादसे में हो गई है। यह हादसा दिल्ली एनसीआर स्थित ग्रेटर नोएडा के एक्सप्रेस हाईवे पर हुई बताई जाती है।इस घटना से सांसद के परिवार एवं उनके चाहने वालों में मातम का माहौल छा गया है।मृतक की माता वीणा देवी अभी मुंगेर लोकसभा से लोजपा के सांसद है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व सांसद के पुत्र आशुतोष आज सुबह किसी काम से जा रहे थे।बताया जाता है कि उनकी गाड़ी की रफ्तार काफी तीव्र थी। सड़क पर वाहन अनियंत्रित होने के वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गई एवं मौके पर ही सांसद पुत्र की जान चली गई। सांसद पुत्र का पार्थिव शरीर को चार्टर्ड प्लेन के द्वारा पटना लाया जा रहा है। पार्थिव शरीर के साथ मृतक के पिता सूरजभान सिंह भी आ रहे हैं।
बिहार में यह खबर बहुत ही मातम वाला है पूर्व सांसद सूरजभान सिंह युवाओं एवं कई वर्गों के चहेते बताया जाते हैं।कठिन परिस्थिति में हिम्मत और हौसला रखने वाले पूर्व सांसद सूरजभान सिंह इस हादसे के बाद से स्वभावतः काफी मर्माहत हैं।

You may have missed