September 18, 2025

हाई प्रोफाइल हत्याकांड- एक्शन मोड में पुलिस,इनर सर्किल,महिला मित्र, प्रोफेशन रिलेशंस,सभी की होगी बारीक जांच

पटना।कल राजधानी पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के पुनाइचक में हुए सनसनीखेज इंडिगो के स्टेट हेड रूपेश सिंह हत्याकांड के मामले में जांच के लिए एसटीएफ तथा पटना पुलिस की एसआईटी दोनों जुटी हुई है। सुबह से ही बड़े अफसरों के ‘सिग्नल’ पर एसटीएफ तथा एसआईटी की टीम ‘अप-डाउन’ कर रही है पुलिस के द्वारा कुछ प्रारंभिक सुराग मिलने के दावे भी किए जा रहे हैं।टीम के द्वारा संदिग्धों पर पहला निशाना साधा जा रहा है। कोशिश है कि जल्द से जल्द मामले में कोई ठोस उद्भेदन किया जा सके।सुबह से ही विपक्ष के साथ-साथ सत्ता पक्ष के घटक दलों ने भी रूपेश सिंह हत्याकांड को लेकर पुलिस को कठघरे में खड़ा कर दिया है।इस हाईप्रोफाइल हत्याकांड की गुत्थी को सॉल्व करना पटना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है।क्राइम सीन पर रिपीट देन रिपीट थ्योरी के तहत पुलिस के द्वारा मामले की बारीकी से एनालिसिस की जा रही है।संभवत पटना पुलिस को जल्द ही इस हाईप्रोफाइल मामले में बड़ा सुराग हाथ लगे।प्राप्त जानकारी अनुसार एसटीएफ के द्वारा मृतक रूपेश सिंह के मोबाइल का सीडीआर खंगाले जाने की व्यवस्था की जा रही है। उम्मीद है कि मोबाइल की सीडीआर से किसी के साथ दुश्मनी कायम रहने के कुछ सुराग हाथ लग सके।इतना ही नहीं इंडिगो एयरलाइंस के स्टेट हेड रूपेश कुमार सिंह के इनर सर्किल, महिला मित्र,प्रोफेशनल रिलेशंस और किसी किस्म की कंट्रोवर्सी इन सब की बारीकी से जांच करने में एसटीएफ तथा एसआईटी की टीम जुटी हुई है। पटना पुलिस ने हाई प्रोफाइल हत्याकांड को एक बड़ी चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए कई पहलुओं पर एक साथ जांच आरंभ किया है। इस हाईप्रोफाइल हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस की टीम सबसे पहले घटना के पीछे के ‘मोटिव’ को समझने में लगी हुई है। इस हाईप्रोफाइल हत्याकांड में संलिप्त शूटरों को खोज निकालने के लिए भी एसटीएफ के द्वारा नवीनतम टेक्नोलॉजी का सहारा लिया जा रहा है।

You may have missed