December 8, 2025

PATNA : गुरु गोविंद सिंह के प्रकाशोत्सव को ले DM-SSP ने किया स्थलीय निरीक्षण, ससमय कार्य पूरा करने का दिया निर्देश

पटना। श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज जी के 354वें प्रकाशोत्सव के सफल एवं सुचारु आयोजन के लिए पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह एवं एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने अधिकारियों की टीम के साथ स्थलीय निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को ससमय कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय अधिकारियों एवं गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक कर विषय वस्तु पर बिंदुवार विमर्श किया।


विदित हो कि 18 से 20 जनवरी तक प्रकाशोत्सव का आयोजन होना है। पर्व का शांतिपूर्ण आयोजन सुनिश्चित करने तथा विधि व्यवस्था संधारित रखने हेतु डीएम ने जिला स्तरीय अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सिटी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पटना सिटी तथा गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के सदस्यों के साथ गुरुद्वारा में बैठक की। बैठक में भीड़ प्रबंधन, ट्रैफिक प्लान, पार्किंग की व्यवस्था, बैरिकेडिंग, ड्रॉप गेट, वॉच टावर, प्रवेश द्वार, निकासी द्वार सहित कई बिंदुओं पर विधि व्यवस्था संधारण के दृष्टिकोण से बैठक की। इसके लिए संयुक्त आदेश जारी कर महत्वपूर्ण स्थलों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने तथा ब्रीफिंग करने का निर्देश दिया।


बैठक में नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा, उप विकास आयुक्त रिची पांडे, एसपी ट्रैफिक डी. अमरकेश, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था केके सिंह, अपर समाहर्ता राजस्व राजीव श्रीवास्तव, अपर समाहर्ता आपदा मृत्युंजय कुमार, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी रंजीत कुमार सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी तथा अनुमंडल पदाधिकारी आदि शामिल थे।

You may have missed