BIHAR : गोपालगंज में 16 जनवरी से आठ जगहों पर दी जाएगी कोरोना की वैक्सीन, दो बार लेना है टीका
गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिले में 16 जनवरी से लोगों को कोरोना वैक्सीन देने की प्रक्रिया शुरू होगी। जिला पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कोविड वैक्सीन को लेकर मंगलवार को प्रेस वार्ता की और इसकी तैयारियों के बारे में बताते हुए कहा कि वैक्सीनेशन सेंटर पर तीन कमरे रहेंगे, जिसमें प्रथम कक्ष में व्यक्ति की पहचान सुनिश्चित की जाएगी, सेकंड कक्ष में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी और तीसरे कक्ष में वैक्सीन लेने के बाद आधे घंटे तक व्यक्ति को आब्जर्वेशन के लिए रखा जाएगा और आधे घंटे के बाद यदि वैक्सीन लिए हुए व्यक्ति में किसी तरह का कोई इंफेक्शन नजर नहीं आता है तो उसे घर जाने के लिए कहा जाएगा। वैक्सीनेशन सेंटर पर अनाधिकार प्रवेश वर्जित रहेगा और सुरक्षा की पूरी व्यवस्था रखी जाएगी। साथ ही एंबुलेंस और मेडिकल टीम भी वहां उपस्थित रहेगी।


उन्होंने बताया कि वैक्सीन का दो डोज प्रति व्यक्ति को लगना है, जिसमें पहला डोज 16 जनवरी से लगाना शुरू हो जाएगा, जबकि दूसरा डोज उसके 28 दिन के बाद लगेगा। जिन व्यक्तियों को वैक्सीन लगाना है, उनका रजिस्ट्रेशन हो चुका है। आज रजिस्ट्रेशन करने का अंतिम दिन है।
डीएम ने आगे बताया कि इस पहले चरण में सिर्फ स्वास्थ्य कर्मियों को ही वैक्सीन लगना है जिसकी लिस्ट बना ली गई है और 16 से गोपालगंज के आठ सिलेक्टेड जगहों पर वैक्सीनेशन का कार्य शुरू होगा। जिसमें सदर अस्पताल गोपालगंज के साथ ही बैकुंठपुर, फुलवरिया, कुचायकोट, पंचदेवरी, थावे इत्यादि प्रखंडों के अलावा और सुमन हॉस्पिटल में भी वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है। इन जगहों पर सुबह 9 बजे से वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

