September 18, 2025

PATNA : ITBP परीक्षा में नकल करते धराया परीक्षार्थी, संदेश का है रहने वाला

फुलवारी शरीफ। पटना के फुलवारी शरीफ प्रखंड के महंगूपुर के पास स्कॉलर अबोड विद्यालय में चल रही आईटीबीपी परीक्षा में नकल करते हुए एक परीक्षार्थी को पकड़ा गया है, जिसे स्थानीय जानीपुर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। जानीपुर थानेदार राजीव रंजन ने बताया कि पकड़ा गया नकलची परीक्षार्थी भोजपुर के संदेश का रहने वाला विशाल कुमार है, जिसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।

You may have missed