क्या रंग लाएगा नीतीश की दिल्ली उड़ान, लेकर लौटेंगे राजनीतिक मुस्कान?
 
                अमृतवर्षाः बिहार के सीएम सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष कल देर शाम अचानक दिल्ली के लिए उड़ चले। शाम सात बजकर 40 मिनट पर एक तरफ उनकी फ्लाईट दिल्ली के लिए उड़ी दूसरी तरफ बिहार में कई कयास हवा में उड़ने लगे। सीएम की अचानक दिल्ली की उड़ान सियासी हलकों में एक सवाल बन गया और बिहार की राजनीतिक हलचल तेज हो गयी। राजनीति के सूत्र बताते हैं कि यह उड़ान एनडीए में सीटों के मसले को लेकर है। सूत्र यह भी बताते हैं बीजेपी ने अपने सहयोगियो के लिए उनकी हिस्सेदारी तय कर दी है बस एलान औपचरिकता है। सूत्रों के हवाले से एक जानकारी और उभर कर सामने आयी।

वो यह कि बीजेपी ने बिहार के अपने आला नेताओं को भी तलब किया। नीतीश की अचानक वाली यह उड़ान इसलिए खास है कि पार्टी में नंबर दो कि हैसियत रखने वाले प्रशांत किशोर जो बेहद कुशल रणनीतिकार भी माने जाते हैं वो भी नीतीश कुमार के साथ दिल्ली गये। कयास है कि कुछ घंटो में तस्वीर और सीटों का आकड़ा सबकुछ साफ हो जाएगा।यह सवाल अब भी है कि क्या नीतीश कुमार दिल्ली से सियासी मुस्कान लेकर लौटने वाले हैं? क्या अपने मनमाफिक सीटें लेकर वे दिल्ली से लौटेंगे?


 
                                             
                                             
                                             
                                         
                                        
2 thoughts on “क्या रंग लाएगा नीतीश की दिल्ली उड़ान, लेकर लौटेंगे राजनीतिक मुस्कान?”
Comments are closed.