January 1, 2026

पूर्णिया में मतदान के दिन राजद नेता के भाई की हत्या,इलाके में दहशत का माहौल

पूर्णिया।पूर्णिया में आज बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के दौरान बड़ी घटना घट गई। आज मतदान के दिन ही अपराधियों ने पूर्णिया में राजद नेता के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी।राजद नेता के भाई की हत्या के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है।घटना पूर्णिया के धमदाहा की बताई जा रही हैं।इस घटना ने एक बार फिर प्रदेश के विधि व्यवस्था के सरकारी दावों की पोल खोल कर रख दी है।बताते चलें कि आज पूर्णिया में तीसरे चरण का मतदान था।मतदान के दिन राजद नेता के भाई की हत्या ने आम मतदाताओं के बीच भय का माहौल उत्पन्न करने का प्रयास किया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि धमदाहा के सरसी गांव में राजद नेता बिट्टू सिंह के भाई बेनी सिंह की अपराधियों ने गोली मार के हत्या कर दी।बिट्टू सिंह के भाई बेनी सिंह आज मतदान के दिन अपना मत देने के लिए बूथ पर जा रहे थे।इसी क्रम में अपराधियों ने उन्हें गोलियों से भून डाला।राजद नेता के भाई की हत्या की खबर पूरे जिले में सनसनी मचा दी है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश दिखा। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि ऐसा हो सकता है कि घटना चुनावी रंजिश को लेकर भी अंजाम दी गई हो।राजद नेताओं ने कहा कि इस घटना ने साबित कर दिया कि विगत 15 वर्षों से बिहार में सीएम नीतीश कुमार कैसी सरकार चला रहे हैं।जहां दिनदहाड़े मतदान के दिन भी चुनावी रंजिश में हत्या जैसे संगीन वारदात को अंजाम दिया जा रहा है।

You may have missed