December 7, 2025

परसा के कुरथौल में खुला रिलायंस ट्रेंड्स शाॅपिंग मॉल

फुलवारी शरीफ। सोमवार को कुरथौल परसा बाजार में रिलायंस ट्रेंड्स शॉपिंग मॉल  का उद्घाटन राजू सिंह ने किया। राजू सिंह ने बताया कि अब ग्रामीण इलाके के लोगों को फैशनेबल कपड़ों की खरीदारी के लिए शहरो में नहीं जाना पड़ेगा अब लोगों को अपने इलाके कुरथौल में ही उनके मनपसन्द के फैशन वाले कपडे उपलब्ध कराये जा रहे हैं। इसके लिए परसा बाजार के कुरथौल में शहर का सबसे बड़ा कपड़ों का शोरूम रिलायंस ट्रेडंस खुल गया है। यहां मेन्स, लेडीज एवं बच्चों के कपड़ों के लेटस्ट कलेक्शन उपलब्ध हैं। रिलायंस ट्रेंड्स में कोरोना से बचाव के उच्चतम मानकों का पालन किया जा रहा है।

You may have missed