मारा गया युवक पीरबहोर के टिकिया टोली का, उस पर 2 हत्या, आर्म्स एक्ट समेत 4 मामला

पटना सिटी (आनंद केसरी)। खाजेकलां थाना के जल्ला गली में शनिवार की शाम मारे गए युवक की पहचान को गई है। वह पीरबहोर थाना के टिकिया टोली का रहने दीपू साव पिता स्व लाला साव है। फिलहाल वह मुसल्लहपुर में मछली बेचने का काम करता था। इस मामले में खाजेकलां थाना के थानेदार सत्येन्द्र कुमार शाही ने बताया कि मृतक पर फिलहाल चार मामला की जानकारी मिली है। इसमें दो हत्या, आर्म्स एक्ट और एक अन्य है। पति दीपू साव की हत्या मामले में पत्नी संगीता देवी ने कांड 377/18 दर्ज कराई है। इसमें उसने सुल्तानगंज थाना के चौधरी पेट्रोल पंप के पास का रहने वाला छोटू पिता सुनील कुमार चौधरी और दीपू पिता रमेश पांडेय को नामजद कराई है। संगीता ने कहा कि उसका पति 13 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे तक मुसल्लहपुर में मछली बेचा। छोटू  उसे कॉल कर कहा कि दीपू और अन्य के साथ कहीं चलना है । घर और सब आया। वह पति को छोटू के साथ जाने को मना की कि उसके साथ मत जाएं वह अपराधी है और हाल ही जेल से छूट कर आया है। मगर वह नहीं माने और उन सबों के साथ चल दिए। दूसरे दिन उनकी हत्या की सूचना मिली।

You may have missed