December 10, 2025

खबरें फतुहा की : सहकारिता आरक्षण मोर्चा की बैठक, बाइक सवार दो लोग जख्मी

सहकारिता आरक्षण मोर्चा की बैठक
फतुहा। रविवार की सुबह नरैना स्थित पुनपुन नदी में नाव पर सहकारिता आरक्षण मोर्चा की बैठक आयोजित की गई। बैठक का नेतृत्व मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कौशल कुमार ने की। बैठक के दौरान उन्होंने पंचायती राज के तर्ज पर पैक्स, व्यापार मंडल, मत्स्य सहयोग समिति तथा सभी सहकारी समिति में एससी एसटी, अतिपिछडा व महिलाओं के लिए बिहार सरकार से आरक्षण की मांग की है। मौके पर रवि कुमार, मनोज साहनी, सूरज कुमार, अशोक साहनी, रघुवीर कुमार, सोनू कुमार समेत कई एससी-एसटी व अतिपिछडा के लोग मौजूद थे।

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो लोग जख्मी
फतुहा। शनिवार शाम बुद्धदेव चक गांव के पास फोरलेन पर अज्ञात वाहन के टक्कर से एक ही बाइक पर सवार दो लोग जख्मी हो गए। एक की हालत अधिक दयनीय रहने के कारण उसे पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया गया। जबकि दूसरे का इलाज पीएचसी में चल रहा है। रेफर हुए जख्मी युवक की पहचान गांव के ही रामजनम कुमार है तथा इलाज करा रहे युवक भी इसी गांव का मुकेश कुमार है।

You may have missed